पटना(PATNA): तमिलनाडु में हिन्दी भाषा भाषी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मारपीट की जांच करने बिहार सरकार की अफसरों की टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. चेन्नई पहुंचे अधिकारियों की टीम ने डीएम अमृता ज्योति से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया.
अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तमिलानाडु सरकार कर रही है कार्रवाई
इस बीच सीएम एमके स्टालीन ने सीएम नीतीश कुमार को फोन कर सभी हिन्दी भाषा-भाषी मजदूरों की सुरक्षा का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है, और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की सोशल मीडिया पर चल रही सभी खबरें पूरी तरह के फर्जी है और सरकार को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश है. सच्चाई से इन खबरों का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम पहुंचा चेन्नई
यहां बता दें कि इसके पहले सीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी, सीआइडी के आइजी पी कन्नन, श्रम विभाग के आयुक्त आलोक कुमार और एसटीएफ के एसपी संतोष कुमार को मजदूरों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए तमिलनाडु भेजा था.
तमिलानाडु के विभिन्न स्थानों का दौरा कर मजदूरों के हालत को समझने की कोशिश
अधिकारियों की यह टीम तमिलनाडु के विभिन्न कारखानों और दूसरे स्थानों का दौरा कर मजदूरों की समस्यायों को समझने की कोशिश कर रही है. अब तक इन अधिकारियों ने तमिलनाडु के अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था के आयुक्त, कोयंबटूर उत्तरी प्रक्षेत्र के आइजी, तमिलनाडु के अन्य पुलिस और प्रशासनिक से पदाधिकारियों से मामले की जानकारी प्राप्त की है.
4+