पटना(PATNA):बिहार के सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है. वहीं चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया, और कहा है कि जिससे बिहार नहीं संभल रहा, वह संगठन क्या संभालेंगे.
चिराग ने दावा किया है कि जल्दी ही जदयू में बड़ी टूट होगी
वहीं चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के बारे में कहा कि यही वजह है कि गठबंधन के दूसरे नेता भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी देने से कतरा रहे हैं.चिराग ने दावा किया है कि जल्दी ही जदयू में बड़ी टूट होगी.
चिराग पासवान ने दावा किया है कि नीतीश कुमार पर किसी नेता का विश्वास नहीं है
वहीं चिराग पासवान ने दावा किया है कि आनेवाले दिनों में यह दिखाई देने लगेगा कि नीतीश कुमार पर सबका विश्वास नहीं है. वहीं पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया है जो सरासर गलत है.
4+