हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के भागलपुर में हुए पुल हादसे के बाद लगातार बिहार में राजनीति तेज है. बीजेपी लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगी है. और इस्तीफे की मांग कर रही है. तो वहीं बुधवार के दिन हाजीपुर पुहंचे लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर जमकर निसाना साधा और कहा कि नितीश जी आपको नींद कैसे आती है.
हाजीपुर में अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान
दरअसल 7 जून को चिराग पासवान हाजीपुर में अग्निपीड़ितों से मिलने महनार पहुंचे थे. जहां अगलगी के शिकार लोगो से मुलाकात की. और सरकार की ओर से पीड़ितों को सरकारी मुआवजा नहीं दिये जाने और मदद के नाम पर खानापूर्ति देख आक्रोशित दिखे.
चिराग ने कहा बिहार में पुल गिर रहे है वहां के सीएम को नींद कैसे आती है
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. और कहा कि जिस बिहार में पुल गिर रहे है. उसी बिहार के सीएम पुल हादसे और बिहार के वर्तमान हालात से बेखबर होकर विपक्षी एकता के अपने मुहीम पर निकले हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नींद कैसे आती है.
बिहार लूट रहा है और नीतीश विपक्षी एकता की मजबूती में लगे हैं
आगे चिराग ने कहा कि सिर्फ सुशासन कहने से नहीं होगा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आपको कुम्भकरणी नींद से जागना होगा. आपकी आत्मा कैसे गवाही देती है कि बिहार लूट रहा है, बर्बाद होता जा रहा है, और नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक करने में देश भर में घूम रहे हैं.
4+