बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि,पढ़े क्या कहा


पटना(PATNA):बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी, तथा कई मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने अंबेडकर जयंती स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की.समारोह में राज्य के शीर्ष नेतृत्व ने बाबा साहेब के योगदान को नमन करते हुए संविधान रचना, सामाजिक न्याय, समानता और समावेशी विकास की उनकी विचारधारा को याद किया.
पढ़े सम्राट चौधरी ने क्या कहा
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार और देश के प्रधानमंत्री की सरकार, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चल रही है. उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जो अधिकार दिए, हम उन अधिकारों को लागू करने और मजबूत करने पर काम कर रहे है.उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का हर प्रयास सामाजिक समानता, न्याय और समावेशी नीति को मजबूत करने के लिए है, जो बाबा साहेब की मूल भावना थी.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई मंत्री, सांसद, विधायक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे.सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर देश के लोकतांत्रिक ढांचे और सामाजिक सुधार में उनके अमूल्य योगदान को याद किया.
4+