मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिदुपुर–कच्ची दरगाह कंस्ट्रक्शन वर्क का किया निरीक्षण, समय पर काम पूरा करने का सख्त निर्देश


पटना(PATNA):विकास कार्यों की प्रगति को तेज करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे है.मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री अचानक बिदुपुर–कच्ची दरगाह पहुंचे, जहाँ चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क का उन्होंने विस्तृत निरीक्षण किया. यह प्रोजेक्ट राज्य के महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी और अवसंरचना विकास कार्यों में से एक माना जाता है.
1 घंटे तक किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाधिकारियों, वरिष्ठ इंजीनियरों और विभागीय अधिकारियों के साथ साइट पर पहुंचे.करीब एक घंटे तक उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति को बारीकी से परखा.अधिकारियों ने उन्हें निर्माण की वर्तमान स्थिति, शेष कार्य और समय-सीमा से संबंधित जानकारी दी.निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा किसी भी हालत में निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा कर देना है. देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने को कहा और सभी इंजीनियरों व ठेकेदारों को मानकों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की चेतावनी दी.
मौके पर मंत्री विजय चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद
मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे.इसके अलावा संबंधित विभागों के कई बड़े अधिकारी, परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता और तकनीकी टीमें भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रही.
विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री की सख्त निगरानी
हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई जिलों और परियोजनाओं के अचानक निरीक्षण कर रहे है.सरकारी प्रोजेक्ट समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो, इसके लिए वे लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे है.बिदुपुर–कच्ची दरगाह प्रोजेक्ट भी राज्य के रोड कनेक्टिविटी नेटवर्क को मजबूत करने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसके जल्द पूरा होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
4+