विकास कार्यों को लेकर पूरे एक्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, किया हवाई सर्वेक्षण


पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विकास कार्यों की गति तेज करने के लिए लगातार जिलों का निरीक्षण कर रहे है. इसी क्रम में मंगलवार को वे पटना से बक्सर पहुंचे, जहाँ उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया.
औद्योगिक क्षेत्र नवानगर का किया विस्तृत निरीक्षण
बक्सर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे नवानगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे.यहाँ उन्होंने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया और संचालित गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली.मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम भी मौजूद थी, जिसने निरीक्षण को सुचारू बनाने की पूरी तैयारी कर रखी थी.निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्षेत्र में कौन-कौन सी औद्योगिक गतिविधियाँ चल रही है, भविष्य में किन उद्योगों की संभावनाएँ हैं, और इन्हें गति देने के लिए सरकार को और क्या कदम उठाने होंगे.
वन्य जीव बचाव केंद्र का भी किया अवलोकन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में स्थित वन्य जीव बचाव केंद्र का भी निरीक्षण किया.यहाँ उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, पशु-चिकित्सा व्यवस्था और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने और कार्य में और सुधार लाने के निर्देश दिए.
गंगा नदी पर बने नव-निर्मित पुल का हवाई सर्वेक्षण
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बक्सर में गंगा नदी पर निर्मित हो रहे पुल का हवाई सर्वेक्षण भी किया. हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ पुल के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने संबंधित एजेंसियों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने का निर्देश दिया.
4+