मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की हाई-लेवल समीक्षा बैठक, प्रगति यात्रा के कार्यों पर लिया फीडबैक


TNP DESK- पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण हाई-लेवल मीटिंग की. यह बैठक पूरी हो चुकी है और इसमें राज्यभर में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक का उद्देश्य था—प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना और तय समय सीमा में सभी योजनाओं को पूरा कराने के निर्देश देना.
प्रगति यात्रा की घोषणाओं पर समीक्षा
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि—
• प्रगति यात्रा के दौरान किए गए सभी घोषणाओं पर जिला-स्तर पर तेजी से काम जारी है.
• किस जिले में कौन-सा प्रोजेक्ट किस स्तर पर पहुंचा है, इसकी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को प्रस्तुत की गई.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि
• जहाँ-जहाँ प्रगति यात्रा में कार्यों की घोषणा की गई थी, वे सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएँ.
• सभी विभाग समयसीमा और गुणवत्ता दोनों का ध्यान रखें.
उच्च अधिकारियों की मौजूदगी
इस हाई-लेवल बैठक में मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन से जुड़े शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जनता से किए गए वादों को समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.
अधिकारियों का आश्वासन
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि प्रगति यात्रा के दौरान घोषित प्रत्येक काम को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाएग. सभी कार्य गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए पूरे किए जाएंगे.
4+