पटना(PATNA):बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षक बहाली में हो रही त्रुटियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. माझी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं और इस नियुक्ति में लगातार त्रुटियां उजागर हो रही है.मांझी ने कहा कि मैंने सभी त्रुटियों को लेकर मुख्यमंत्री समेत बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल कुमार को 50 पन्नों का पत्र लिखा है लेकिन अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है.
अपने फायदे के लिए यूपी के लोगों को शिक्षक बना रहे मुख्यमंत्री!
मांझी ने गया जिले के फतेहपुर का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि वहां हमने एविडेंस के साथ मुख्यमंत्री को बताया है कि फतेहपुर में हुए नियुक्ति में 80 प्रतिशत उत्तर प्रदेश के लोगों को नियुक्ति मिली है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं और ऐसे में उत्तर प्रदेश के वोटरों को रिझाने के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को बिहार में नौकरियां दी जा रही है.
पढ़ें क्यों नीतीश कुमार पर भड़के जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने खुले शब्दों में नीतीश कुमार पर हमला बोला है, और कहा कि फूलपुर से चुनाव लड़ने के लिए यूपी के लोगो को नीतीश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक बना रहे है. अपने राजनितिक फायदे के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को बिहार में नियुक्ति दे रहे है. बिहार के बच्चों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर विधानसभा में सवाल उठाएंगे.
बच्चों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर विधानसभा में सवाल उठाएंगे-जीतन राम
आगे जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि जब बिहार के लड़के बेरोजगार बैठे हैं और 50% से ज्यादा यूपी के लड़के बिहार में नौकरी पा रहे हैं.जीतनराम ने बिहार के युवाओं को इस मामले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की अपील की है.जीतनराम ने कहा कि अगर हमारे द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज गलत है तो मैं सार्वजनिक माफी मांगूंगा, नहीं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जांच कर शीघ्र नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम रद्द करें.
4+