छपरा : नगर पंचायत चुनाव में रुपये बाटने का आरोप, पुलिस ने पूर्व उप प्रमुख को किया गिरफ्तार
![छपरा : नगर पंचायत चुनाव में रुपये बाटने का आरोप, पुलिस ने पूर्व उप प्रमुख को किया गिरफ्तार](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22457/WhatsApp-Image-2022-12-28-at-3.30.36-PM.jpeg)
छपरा(CHAPRA): छपरा के मशरक नगर पंचायत चुनाव में बुधवार को मतदाताओं में रुपये बांटने की सूचना पर बड़ी मुसहर टोली गांव के पास एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. वही इस घटना का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मौके पर विडियो में मुख्य पार्षद पद प्रत्याशी नलीन कुमार उर्फ जेपी के द्वारा पुलिस को बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं के बीच रूपये बांट रहा था.
बिहार के 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा था. वोटिंग को लेकर तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए गए थे. लेकिन इसी बीच एक उम्मीदवार के मतदाताओं को पैसै देने की बात सामने आई. हालांकि मुख्य पार्षद प्रत्याशी नलीन कुमार उर्फ जेपी की सूचना पर पुलिस ने दोषी उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
4+