पटना(PATNA):आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. कोर्ट के निर्देश पर वे जमानत पर जेल से बाहर हैं,लेकिन अब सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि लालू प्रसाद की जमानत रद्द की जाए. सुप्रीम कोर्ट में आज इस पर सुनवाई की है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने का किया आग्रह
इस पर बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि सीबीआई एक न्यायिक प्रक्रिया के तहत लालू प्रसाद के जमानत को रद्द करने की बात कोर्ट में रख रही है. लालू प्रसाद ने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की वजह से जमानत ली थी. आज उनका स्वास्थ्य ठीक है. वे राजनीतिक कार्यक्रमों में जा रहे हैं, चुनावी मीटिंग में जा रहे हैं, महागठबंधन की मीटिंग में जा रहे हैं, अपने घर जा रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं, अगर उनका स्वास्थ्य ठीक है और सीबीआई को उनसे कोई जानकारी चाहिए और वह चाहती है कि जमानत रद्द हो तो यह न्यायिक प्रक्रिया है. सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा उसे सभी को मानना चाहिए.
रणविजय साहु ने कहा लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया
वही इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव रणविजय साहु ने कहा है कि लालू प्रसाद को जिस साजिश के तहत फंसाया गया,वो जगजाहिर है. राजद गरीब गुरबों की पार्टी है. लालू प्रसाद हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे. न्यायालय की ओर से ही लालू प्रसाद जमानत पर हैं, इसलिए कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वो हमें मान्य होगा. राजद लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के विचारों से चलने वाली पार्टी है. न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास करने वाली पार्टी है.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा हम लोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं
वही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं. बार-बार हमें तंग किया जाता है. अब तो बीजेपी के ही लोग कहते हैं इन लोगों ने अति कर दिया है. छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र में क्या हो रहा है सब जानते हैं. वही ऑपरेशन बिहार में भी हो रहा है.
4+