पटना(PATNA): सीबीआई की टीम एक फिर से राबड़ी आवास पहुंची और और राबड़ी देवी से पूछताछ की शुरुआत कर दी. पूछताछ नौकरी के बदले जमीन मामले में की जा रही है. इसी बीच राजद के कुछ नेताओं का बयान भी सामने आया जिसमें उनका कहना था कि ये सब केंद्र सरकार की साजिश है. केंद्र सरकार सरकारी एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है. वहीं महागठबंधन के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के किसी भी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जो किया है उसी का वह फल भुगत रहे हैं. अश्वनी चौबे ने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में मंत्री थे, जब सरकार उनकी थी तो उस वक्त ही सीबीआई ने उन पर केस फाइल किया था. वहीं नीतीश कुमार के साथ शिवानंद तिवारी ललन सिंह को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन नेताओं ने ही लालू प्रसाद यादव के घोटाले की कागज सीबीआई को सुपुर्द किया था.
तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले को लेकर ये कहा
वहीं तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि तमिलनाडु में बिहारी भयभीत हैं. उन पर वहां के स्थानीय लोगों द्वारा हमला किया जा रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लापता हो गए हैं. उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है की वास्तविक स्थिति वहां की क्या है. जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बहुत ही ईमानदार हैं. पहले वह सरकारी अधिकारी भी रह चुके हैं. उनके कार्यों को सभी लोग जानते हैं. वह कभी झूठ नहीं बोलते हैं लेकिन बिहार की सरकार तथ्यों को छुपाने में लगी हुई है.
4+