सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश, अब जा सकतें विदेश


रांची (RANCHI): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने स्वीकार कर लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया. मामले की जानकारी देते हुए लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. जिससे लेकर उन्हें बार-बार सिंगापुर जाने की आवश्यकता पड़ रही है. और वीजा बनाने के लिए पासपोर्ट में 6 महीने की वैलिडिटी अनिवार्य होती है. इसी को लेकर पासपोर्ट रिन्यूअल कराने के लिए अर्जी दाखिल की गई थी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+