पटना(PATNA):पटना में बदमाशों का मनोबल बढ़ता ही जा रही है.अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. उन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं है. आए दिन शहर के किसी ना किसी इलाके में हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है. शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने राजधानी पटना में फिर तांडव किया है.
एक युवक के छाती और दूसरे के हाथ में गोली लगी है
जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग इलाके में शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों दो लोगों को गोली मार दी है.जिसमे एक युवक के छाती और दूसरे के हाथ में गोली लगी है.सामाजिक तत्वों में दौरान जमकर बमबाजी भी की गई.वहीं घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक सभी घायलों ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पीरबहोर थाना पुलिस पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.
4+