बक्सर(BUXER):बिहार के बक्सर जिले में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक किशोर की नेशनल लॉज में मौत हो गई. जिसके बाद ईलाके में सनसनी फैल गई.वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
संदेहास्पद स्थिति में किशोर की मौत
आपको बताये कि किशोर यूपी के बिजनौर जिले का रहनेवाला था, जो अपने पिता के साथ बक्सर जिले में जड़ी-बूटी बेचने का काम करता था. शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे पिता फेरी लगाकर जड़ी बूटी बेचने के लिए ग्रामीण इलाकों में गए हुए थे.उस वक्त लॉज के कमरे में किशोर अकेला ही था, पिता जब दोपहर 2 बजे जब वापस आए तो देखा कि उनका बेटा अचेतावस्था में पड़ा है. आनन-फानन में उसे वो अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता और पुलिस और डॉक्टर बता रहे मौत की अलग- अलग वजह
पिता का कहना है कि कमरे में खेलने के दौरान गिरने से उनके बच्चे की मौत हो गई है, चिकित्सक का कहना है कि किशोर के गले पर फांसी के फंदे जैसे निशान हैं. इसके उलट पुलिस का बयान है कि खेलने के दौरान गले में फांसी लग जाने से किशोर की मौत हो गई है. अलग-अलग बयानों से मामला उलझाता नजर आ रहा है. बक्सर मॉडल थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच के दौरान जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक किशोर लॉज में अकेला था और खेल ही खेल में उसने खिड़की में फंदा लगाकर अपने गले में लगा लिया. वो बाल्टी के सहारे खिड़की की ऊंचाई तक पहुंचा था. बाल्टी हट जाने की वजह से फंदे में फंस कर दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
4+