Tnp desk :-बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सरकार को किसानों का कोई चिंता नहीं है.राज्य में भीषण गर्मी की वजह से किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे है. वही जहां नहरों में 25 मई तक ही पानी नहर में आ जाता है. लेकिन बिहार सरकार ने एक जून को नहरों में पानी छोड़ने की बात कही थी. लेकिन आज 13 तारीख़ हो गया है.फिर भी नहर में पानी नहीं है.वहीं सरकार आठ घंटा किसानों को बिजली देने की बात बोल रही है.फिर भी किसानों को बिजली नहीं मिल रही है.ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली की कटौती जारी है.लेकिन सरकार कोई मतलब नहीं है. वहीं आने वाले दिनों में बहुत जल्द केंद्र की सरकार जाने वाली है।
शपथ ग्रहण की नहीं मिली है जानकारी
आगामी 24 जून से लोकसभा का सत्र की शुरुआत होगी और निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि अभी तो इसके बारे में हमें जान लिखित रूप से जानकारी नहीं दी गई है शपथ ग्रहण का कार्य है लेकिन यह पता नहीं है कि सदन में क्या होगा अगर मौका मिला तो हम बिहार के किसानों की समस्या को जरुर उठाएंगे साथ चले कि सुधाकर सिंह लगातार किसने की समस्या उठाते रहे हैं और सत्ता में रहकर भी सरकार को गर्ने का काम करते रहे हैं 2022 में जब महागठबंधन की सरकार बनी तो उन्हें कृषि मंत्री बनाया गया था लेकिन किसानों की समस्या को लेकर वह आवाज उठाते रहे इस कारण उन्हें किसी मंत्री से इस्तीफा देना पड़ा था किसान नेट राकेश टिकट से हमेशा संपर्क में रहे और बिहार के कई जिलों में जाकर किसान आंदोलन करते रहे और उसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनाव में मिला है अब चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर किसानों के किसानों के मुद्दों को लेकर वह बिहार सरकार को गर्ने में जुट गया है।
रिपोर्ट ऋषि कुमार
4+