किशनगंज(KISHANGANJ):बिहार के किशनगंज में बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर मुख्यालय किशनगंज और 152वीं वाहिनी से भारत बांग्लादेश सीमा के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी कफ सिरप को ट्रक से बनारस से सिलीगुड़ी की ओर ले जाया जा रहा था. वहीं प्रतिबंधित कफ सिरप की मात्रा 10400 बोतल है. जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख 43 हजार 492 रूपए है.
बीएसएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप किया जब्त
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर आशीष कुमार और पदम लोचन बास्की के साथ अन्य जवानों की अगुवाई में ये कार्रवाई की गई. वहीं गिरफ्तार चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राम नरेश गोस्वामी बताया, जो रोहतास जिले का रहनेवाला है. वही जप्त किया गया ट्रक , कफ सिरप ,चालक को इस्लामपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
4+