टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वो कहावत है न कि ‘खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, और पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब’. मगर अब के समय में ये कहावत बदल गया है. अब खेल में युवा अपना करिअर बना रहे है. नाम और शोहरत कमा रहे है. इतना ही नहीं अब खेल में अव्वल आने पर सरकारी नौकरी तक मिलने की पॉलिसी तैयार की गई है. बिहार में युवाओं के रोजगार से जुड़ा एक नए स्पोर्ट्स पॉलिसी का ऐलान किया गया है. इसका ऐलान तेजस्वी यादव ने किया है.
जो मेडल लाएँगे वो नौकरी पाएंगे
इस नए स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत खेल में मेडल लाने वाली खिलाड़ी को सीधे बिहार सरकार में नौकरी मिलेगी. बिहार में अब जो मेडल लाएँगे वो नौकरी पाएंगे. इसी के तहत बिहार में 81 लोगों को सरकार सरकारी नौकरी में खेल के ज़रिए अधिकारी बना रहे है.
4+