पटना(PATNA): इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है. सूत्रों के अनुसार बिहार कैबिनेट से संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है. संतोष मांझी जीतनराम मांझी के बेटे हैं. वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. संतोष मांझी SC/ST कल्याण मंत्री हैं .
बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. ऐसे में बिहार में महागठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा है. हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के मंत्री संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है.
मांझी से मिले विजय चौधरी
जीतन राम मांझी से नाराजगी के बाद वित्त मंत्री विजय चौधरी ने उनके आवास पर मुलाकात की. मिलने के बाद जीतनराम मांझी ने कहा कि फिलहाल गठबंधन के ही साथ हूँ, नीतीश मेरी बातों को महत्व देंगे तो नहीं हटूंगा.
इस्तीफे के बाद क्या बोले संतोष मांझी
वहीं इस्तीफा देने के बाद संतोष मांझी ने कहा कि वे आगे एकला चलो की राजनीति करेंगे. उन्होंने कहा कि jdu की ओर से HAM पार्टी को मर्ज का ऑफर आया था लेकिन पार्टी को मर्ज करने से हमारा अस्तित्व खतरे में था. इसीलिए इस्तीफा दे दिया. हम अपना अस्तित्व बचाने के लिए जंगल से निकल गए.उन्होंने कहा कि 1 दिन में इस्तीफा देने का फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी 5 सीट पर अच्छी है. HAM पार्टी फिलहाल गठबंधन में बनी हुई है. आगे की चर्चा बैठ कर करेंगे
4+