BREAKING:बाढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, एक को गरदन में लगी गोली


बाढ़(BARH):बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड के माधोपुर गांव में सुबह दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में कई राउंड गोली चली, जिसमे एक गोली लगने से घायल हो गया.घायल संजय यादव के गर्दन में गोली लगी है, जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
एक को गरदन में लगी गोली
बताया जा रहा है कि माधोपुर गांव में संजय यादव और मनोज यादव के बीच कई वर्षों से आपसी रंजिश चल रही थी. दोनों के बीच कुछ दिनों पहले भी मारपीट की घटना हुई थी. तभी से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.आज सुबह मनोज यादव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर संजय यादव के साथ मारपीट की. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग भी की गई.संजय यादव के गर्दन में गोली लगने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए.
आरोपी पर पहले से दर्ज है कई मामला
आरोपी मनोज यादव पर हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मामले भी दर्ज है.फायरिंग की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच के दौरान एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. घायल संजय यादव को तुरंत बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती किया गया.प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
4+