बड़ी खबर: नए साल के दूसरे दिन पटना में एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को लगी गोली


पटना (PATNA) : शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना के खगौल इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में अपराधी मैनेजर राय गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मैनेजर राय लंबे समय से पुलिस की रडार पर था. उसके खिलाफ रंगदारी, लूट और हत्या जैसे कई गंभीर मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी थे. पुलिस का कहना है कि वह खास तौर पर डॉक्टर मोहम्मद अनवर आलम की हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा संगीन अपराधों में शामिल रहा है. बताया जा रहा है कि मैनेजर राय और उसके गिरोह ने खगौल और आसपास के इलाकों में लंबे समय तक दहशत का माहौल बना रखा था. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को उसकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद खगौल के मुख्य इलाके में उसे घेर लिया गया.
पुलिस ने पहले मैनेजर राय को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और इलाके में तनाव का माहौल बन गया. घायल अपराधी को तुरंत पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है और पुलिस की कड़ी निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस एनकाउंटर से इलाके के अपराधियों में डर का माहौल बना है. मैनेजर राय की गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. खगौल थाना और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. अधिकारियों ने साफ कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. खगौल और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
पुलिस का यह भी कहना है कि मैनेजर राय से जुड़े अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि गिरोह के बाकी सदस्य किसी बड़ी वारदात की फिराक में हो सकते हैं, इसी वजह से पूरे इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
4+