पटना(PATNA):बीपीएससी का सर्वर मेंटेनेंस की वजह से सोमवार सुबह 8 बजे तक लगातार 36 घंटे बंद रहेगा. जिसकी वजह से दूसरे चरण की प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और आवेदन की प्रक्रिया बंद रहेगी, जबकि मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद रहेगी.
बीपीएससी ने जारी किया नोटिस
इसके साथ ही इस अवधि में 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बंद रहेगी, बीपीएससी ने अपने वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर नोटिस जारी कर उससे संबंधित नोटिस अपलोड किया है.
अब तक करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन
शिक्षक भर्ती परीक्षा फेस 2 में शुक्रवार शाम तक मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. वहीं 3.46 लाख अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन फॉर्म भी भर दिया था.
4+