मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR) : मुजफ्फरपुर में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. जहां बच्चों से भरी नाव नदी में पलट गई है. बताया जा रहा कि लगभग 34 बच्चे नाव पर सवार थे. अभी 16 बच्चों के लापता होने की सूचना है. मौके पर पुलिस पहुंची है. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा रहा है. इस घटना के बाद बच्चों के परिजन में हड़कंप मचा हुआ है. गांव में मातम छा गया है. घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी घाट की है. खबर लिखे जाने तक कुछ बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची बेनीबाद ओपी पुलिस और एसडीएफआर की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी है.
4+