मधुबनी(MADHUBANI): बिहार के मधुबनी जिले में एक हादसा हो गया. जहां भेजा थाना क्षेत्र में नाव के पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.वही नाव पर सवार बाकी लोग बाल-बाल बच गए. इसके बाद इलाके में अफ़रा-तफरी का माहौल हो गया. वही मिली जानकारी अनुसार घटना भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा पंचायत के कोसी उपशाखा नदी की मन्नान घाट की है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय राजेन्द्र यादव के रूप में हुई है.
नदी पार करने के दौरान नाव हादसा
बता दें कि राजेन्द्र यादव सहित करीब एक दर्जन लोग नाव से मधेपुर प्रखंड जा रहे थे,तभी नाव असंतुलित होकर पलट गया.जिससे नदी में डूबकर एक समाजसेवी बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और का जायजा लिए साथ ही पुलिस भी तफ्तीश में जुट गई। भैया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया नाव पलटने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर वहां का जायजा लिया, हर मामले की तफ्तीश में जुट गए.
एक बुजुर्ग की मौत
फिलहाल ने पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों की माने तो नदी पर वर्षों से पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली. जिसकी वजह से आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं और लोगों की जान जाती रहती है.
पढ़े क्यों आक्रोशित है ग्रामीण
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर गांव के मुखिया पहुंचे, और उन्होंने बताया कि नदी में बरसों से पुल की मांग की जा रही है, लेकिन इसका इंतज़ाम नहीं किया जा रहा है महेश को लेकर ग्रामीण भी काफी आक्रोशित है.
4+