पटना (PATNA) : बिहार में लगातार बालू माफियाओं को बीच खूनी खेल पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है. अवैध खनन को लेकर आए दिन किसी ना किसी की हत्या कर दी जा रही है. ताजा मामला पटना के दानापुर थाना से सामने आया है, जहां अवैध खनन को लेकर गैंगवार हुआ, जिसमे लाल बाबू राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शनिवार देर रात माफियाओं ने दिया घटना को अंजाम
दानापुर ज़िले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर पंचायत के शंकरपुर घाट में अवैध बालू खनन पर वर्चस्व को लेकर कई बालू माफिया के गुट सक्रिय है. पूर्व में कई बार वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी. इसी बीच शनिवार के रात भी दो पक्षों में गोलीबारी की बात सामने आ रहीं थी. रविवार की सुबह सोन नदी के समीप जब कुछ ग्रामीण जा रहे थे तो उन्होने एक शव दिखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल में पुलिस ने शव की पहचान लाल बाबू राय की रूप में की. जानकारी के अनुसार लाल बाबू राय के सिर में एक गोली लगी है. मृतक लाल बाबू राय सोनपुर के सैदपुर अलीपुर का बताया जाता है. पुलिस ने लाल बाबू राय के लाश को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और काग़ज़ी कार्रवाई के साथ मामले की जांच में जुट गये है.
लगातार माफियाओं द्वारा दिया जा रहा घटना को अंजाम
बता दें कि बिहार में बालू को लेकर यह कोई पहली हत्या नहीं है, बालू वाले क्षेत्र में महीने के एक-दो हत्या के मामले ज़रूर दर्ज होते है. कई तो लावारिस ही नदी में फेंक दिया जाता है. पहचान छुपाने के लिए पॉकलेन ने गड्ढा कर ज़मीन में दफ़ना दिया जाता है. सोन तटवर्ती क्षेत्र में गोलीबारी तो आम सी हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया की रंगदारी को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किया गया है. मामले की छानबीन की जा रहीं है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा.
4+