BREAKING: इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट, एक महिला समेत कई लोग घायल, जानिए पूरी घटना

समस्तीपुर : समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है.अबतक इस हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार एक महिला समेत कई लोग इस ब्लास्ट में झुलस गए हैं. बता दें कि ये ट्रेन भागलपुर से जयनगर जा रही थी. इसी बीच समस्तीपुर आउटर सिग्नल के पास ये हादसा हुआ. घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है.
दो लोगों को हिरासत में लिया गया
इस घटना में दो लोग बुरी तरह झुलसे. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में माँ-बेटे हैं. महिला दरभंगा की ही रहने वाली है. इस घटना के बाद महिला को तुरंत ट्रेन से उतार कर रेलवे अस्पताल में ले जाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं शक के आधार पर आरपीएफ ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. ये भी कहा जा रहा कि पटाखों की वजह से ये ब्लास्ट हुआ है. हालांकि अबतक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये घटना कैसे घटी है. हालांकि इस मामले में अभी आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल मामले कई जांच जारी है.
महिला का बयान
इस घटना के बारे में पीड़ित महिला ने बताया की अचानक ऊपरी सीट पर रखे एक बैग में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट होते ही धुआं निकालने लगा. वहीं महिला इसमें झुलस गई. इसके साथ ही महिला ने बताया कि कई लोगों का सामान भी जल गया है. बता दें कि महिला छठ पूजा को लेकर अपने मायके जा रही थी.
4+