पटना(PATNA): आज विधानमंडल शीतकालीन सत्र के अंतिम और पांचवा दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई. सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर छपरा शराब कांड में मृतक परिवारों की मुआवजा की मांग करते नज़र आए. भाजपा विधायकों का कहना था कि जिस तरह से 2016 गोपालगंज में जहरीली शराब से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया गया था. उसी तरह छपरा शराब कांड में मृतक परिवारों को सरकार मुआवजा दे.
मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का बयान
जहरीली शराब से हुई मौत मामले में विपक्ष के साथ साथ सरकार के सहयोगी भी पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वहीं शराबकांड को लेकर न्यायिक जांच की भी मांग कर रहे. बिहार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा की सरकार की कोई मुआवजा देने की योजना नहीं है, ऐसा कहीं कोई कानून नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अनर्गल आरोप लग रहे हैं. नियम है की सरकार धंधे में शामिल लोगों से राशि वसूली कर के मुआवजा देगी ,अभी तक शराब कांड को लेकर 230 अफसर को सजा मिली है.
शीतकालीन सत्र का आज समापन
बता दें बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज समापन हो जाएगा. 13 दिसंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी. 14 दिसंबर को कुढ़नी से उपचुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने शपथ ली. 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में कराए गए. 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास हुआ. 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं हुई. वहीं आज यानी 19 दिसंबर को गैर सरकारी सदस्यों के सरकारी संकल्प विधानसभा में लाए जाएंगे.
4+