पटना(PATNA):जब से जीतन राम मांझी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अलग हुए हैं. तब से अब बीजेपी मांझी को लपकना चाहती है. ताकि किसी तरह 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में दलितों के वोट पाकर सत्ता हासिल की जा सके. इसी पर बिहार से बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने एक बड़ा बयान दिया है.
जीतन राम मांझी को बीजेपी का समर्थन
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को फिर से एनडीए में जाने की संभावना जताई थी. इस पर नवल किशोर यादव ने जीतन राम मांझी का समर्थन किया हैं. और कहा है कि मांझी जी नीतीश कुमार को अच्छे तरीके से जानते हैं. राजनीति में कोई बात लंबे समय तक स्थाई नहीं होती है. जीतन राम मांझी जो बात कह रहे हैं हम उसे काटेंगे नहीं.
नवल किशोर यादव ने कहा बीजेपी में नीतीश कुमार जी के लिए कोई जगह नहीं
नवल किशोर यादव ने कहा कि आगे भविष्य में क्या होगा. अभी कहा नहीं जा सकता है. नीतीश कुमार जीतन राम मांझी को विश्वसनीय नहीं बताते हैं. नीतीश कुमार खुद कितने विश्वसनीय हैं ये लोग जानते हैं. लेकिन फिलहाल बीजेपी में नीतीश कुमार जी के लिए कोई जगह नहीं है.
4+