पटना (PATNA) : बीजेपी आज पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने जा रही है. ये अभियान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लाठीचार्ज को लेकर है. जिसमे एक बीजेपी नेता की जान भी गई थी. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा लोकतंत्र पर लाठी का प्रहार , सरकार से लोकतंत्र मिटाने का प्रयास के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू हो रहा है. शांतिपूर्ण लोकतंत्र स्थापित हो इसके लिए हम लोग यह अभियान चला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस के साथ जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस तरह से अराजकता राज्य में फैला रहे हैं. इस अराजकता के खिलाफ हम राज्य की जनता की आवाज बनने जा रहे हैं. यह हस्ताक्षर अभियान हम महामहिम राज्यपाल को सौंपेंगे और बताएंगे कि राज्य की जनता क्या चाहती हैं.
बीजेपी नेता बौखला गए हैं- स्वागत सिंह
बीजेपी के हस्ताक्षर अभियान पर जेडीयू आरजेडी ने भी हमला बोला है. आरजेडी के पूर्व कृषि मंत्री विधायक स्वागत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए वो इस तरह का अभियान चला रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं है इसलिए उनके नेता बौखला गए हैं. इस तरह का अभियान चलाकर भारतीय जनता पार्टी राज्य को बदनाम करने की कोशिश में लगी है.
हुंकार रैली पर उठाया गया सवाल
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी लाठीचार्ज को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रही है तो उससे पहले वो ये बताया दें कि 2013 में पटना में जब भारतीय जनता पार्टी की हुंकार रैली हुई थी. उस हुंकार रैली में कुछ लोग मारे गए थे. तभी बीजेपी ने लोगों के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई थी उन्हें रोजगार देने का भी वादा किया था लेकिन अभी तक लोगों को रोजगार नहीं मिला तो क्या भारतीय जनता पार्टी उनके घर पर भी जाएंगे.
4+