बिहार(BIHAR): बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. जिसमे पक्ष और विपक्ष किसी ना किसी तरीके से एक दुसरे को घेरने में लगे है. कभी इफ्तार पार्टी पर, तो कभी पोस्टर के जरीये आरजेडी और बीजेपी एक दुसरे पर हमलावर है. इसी बीच नीतीश कुमार के लालू से मिलने जाने का मामला तूल पकड़ पर रहा है. बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने तंज करते हुए एक ट्वीट किया हैं. जिसमें लालू जी शरणम् गच्छामि” लिखा हैं.
लालू जी शरणं गच्छामि !
— RCP Singh (@RCP_Singh) April 11, 2023
इस फोटो के माध्यम से नीतीश बाबू कह रहे हैं-भाई साहब आप सही थे और मैं ग़लत था । मुझे माफ़ कर दीजिए ।
नीतीश बाबू ,बिहार की जनता, आपके समर्थक, शुभचिंतक इस फोटो का क्या अर्थ निकालें?
1.क्या आप श्रीमान लालू जी को यह कह रहे हैं की भाई साहब 1994 के बाद मैंने जो… pic.twitter.com/QWwHMQhO0A
नीतीश और लालू के मिलन ने मचाया बिहार की राजनीतिक में हलचल
आपको बताये कि बीते कल यानी 11 अप्रैल की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता को मजबूती देने दिल्ली दौरे पर निकल गये. जहां वो बड़े नेताओं के साथ मिलकर अहम मुद्दो पर बात कर चुनावी रणनीति बनायेगें. साथ ही सबसे पहले बिहार में सहयोगी पार्टी आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से मुलाकात किया. इन दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट की लंबी बातचीत हुई. जिसपर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया हैं जिसमे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की मीटिंग का फोटो लगाकर संस्कृत भाषा में “लालू जी शरणम गच्छामि" लिखा गया है. जिसका मतलब यह है कि नीतीश कुमार लालू जी की शरण में नतमस्तक हो चुके हैं.
ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार से पूछे गये सात सवाल
ट्वीट में नीतीश कुमार से सात सवाल पूछे गये है. फोटो में ऐसा दिखाया गया है. जैसे नीतीश कुमार लालू यादव से माफी मांग रहे हो. जिसमे लिखा है कि बिहार की जनता, समर्थक और शुभचिंतक इस फोटो का क्या अर्थ निकालें? क्या आप श्रीमान लालू जी को यह कह रहे हैं की भाई साहब 1994 के बाद मैंने जो आपके ख़िलाफ़ राजनीति की वो एक भूल थी ? 1994 के बाद विभिन्न चुनावों के अवसर पर, संसद में, विधान सभा में, विधान परिषद में आपके और आपके कार्यकाल के बारे में मैंने जितने भाषण दिए वो सभी असत्य झूठ थे ?
4+