पटना(PATNA):पटना में आज बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी फिरयाद लेकर पहुंचे. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने लोगों की फरियाद सुनी. और कहा कि लोगों का विश्वास बिहार सरकार और जनता दरबार के प्रति मजबूत हुआ है.
बीजेपी पर बरसे श्रवण कुमार
वहीं इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. लेकिन नीतीश कुमार के जल्दी इस बैठक से चले जाने पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है. जिसका जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी के नेता क्यों चिंता में हैं. इनकी परेशानी और बेचैनी दर्शाता है, कि ये लोग महागठबंधन से डर गये है. और आनेवाले समय में बीजेपी को कुछ मिलने वाला नहीं है.
श्रवण कुमार ने कहा सीएम को बहुत सारी चीजों को देखना पड़ता है
जब श्रवण कुमार से पूछा गया कि आखिर सीएम नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों शामिल नहीं हुए तो उन्होंने कहा बहुत सारा काम है, बिहार के सीएम है, तो बहुत सारी चीजों को उनको देखना पड़ता है. जरूरी नहीं है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर व्यक्ति रहे.
4+