मोतिहारी(MOTIHARI):चुनाव नजदीक आते ही अब जनता ने अपने नेताओं से काम का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है. आज मंगलवार के दिन बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद संजय जायसवाल को जनता का जबरदस्त आक्रोश झेलना पड़ा जब वो अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे. जहां बंजरिया प्रखण्ड के ग्रमीणों ने उन्हें घेरकर जमकर खरी-खोटी सुनाई. आक्रोशित ग्रमीणों ने बैनर पोस्टर और काला झंडा दिखाकर सांसद संजय जायसवाल का विरोध किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
जनता के गुस्से के शिकार हुए बीजेपी सांसद संजय जायसवाल
आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव में पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने संजय जायसवाल पहुंचे थे. तभी उनके वोटरों ने उन्हें घेर लिया और सांसद गो बैक का नारा लगाने लगे. वहीं सांसद अपनी सफाई में अपने किये गए कार्यो की दलील देते रहे लेकिन नाराज जनता उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं थी. काफी देर तक वे लोगों के आक्रोश का शिकार बने रहे.
बीच सड़क घेरकर लोगों ने लगाई नेताजी की क्लास
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र की जनता के लिए ये खानदानी नेता रहे हैं, क्योंकि इनके पहले इनके पिताजी भी सांसद थे. और अब ये हैं , लेकिन आजतक इस इलाके का विकास इनके हाथ से नहीं हुआ. आज भी सड़के जर्जर है. बच्चे-बच्चियां साईकिल से पढ़ने जाने के दौरान काफी परेशानी होती है. बारिश के मौसम में ये परेशानी मुसिबत बन जाती है. इन सब मुद्दों पर ग्रामीणों को सांसद ने काफी समझाया और मामले के समाधान का भरोसा दिलाया तब मामला शांत हुआ.
4+