पटना(PATNA): बीपीएससी की 67 वीं पीटी परीक्षा परिणाम में धांधली के आरोप लगाकर छात्र कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आज एक बार फिर छात्र बीपीएससी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए. छात्रों के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी धरना पर बैठे और सरकार पर जमकर निशाना साधा. छात्रों का आरोप है कि आयोग ने जो परिणाम घोषित किए हैं उसमें धांधली हुई है. छात्रों का आरोप यह भी है कि 67 वीं पीटी परीक्षा में कुछ प्रश्न गलत थे लेकिन आयोग ने उसे सही ठहराया और अंक में गड़बड़ी की है. इसलिए इस पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि परीक्षा में कौन अधिकारी गड़बड़ किया है उस पर कार्रवाई की जा सके.
सीबीआई जांच से भाग रही सरकार: विजय
छात्रों के इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी पहुंचे. उग्र छात्रों ने सिन्हा से कहा की ये गड़बड़ी कर के लाखों छात्रों के साथ जो अन्याय सरकार कर रही है उसके विरोध में हम अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे. इस गड़बड़ी की जांच हो और न्याय सरकार करे. विजय ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों के समर्थन में कहा कि छात्रों के समर्थन में हम खड़े हैं. अगर छात्र चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो तो हम सरकार से मांग करते हैं कि सीबीआई जांच कराने में क्या दिक्कत है. अगर कोई इसमें अधिकारी संलिप्त है तो उस पर कार्रवाई हो और सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.
बीजेपी को केवल राजनीति आती है, जानिए किसने कहा ये
वहीं छात्रों द्वारा किए जा रहे हंगामा और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के शामिल होने पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि हर बात में बीजेपी सिर्फ राजनीति कर रही है. यह सरकार छात्र के हित में रखकर ही काम कर रही है छात्रों के साथ न्याय होगा.
4+