भाजपा नेता राजीव प्रसाद रूडी ने बिहार के बदहाली को सुदृढ़ करने के लिए भरा हुंकार, कहा बिहार की प्रसिद्धि पर लगाया जा रहा दाग

भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार विजन 2025 के तहत भाजपा नेता राजीव प्रसाद रूडी ने बिहार की परिस्थिति को देखते हुए सरकार पर हमला बोला है. आज तिलका मांझी विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में भाजपा नेता ने जमकर हुंकार भरा. उन्होंने कहा बिहार को जबरन गर्त में गिराया जा रहा है, गंदी राजनीति के चलते बिहार पिछड़ रहा है. बिहार अपने आप में समृद्ध है लेकिन बिहार की प्रसिद्धि पर दाग लगाने का काम किया जा रहा है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के नाम को एक गाली के रूप में भी प्रयोग किया जा रहा है, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है.
बिहार के सभी उद्योग ठप- राजीव प्रसाद
राजीव प्रसाद ने अपनी वार्ता में कहा पूरे बिहार को विकासशील बनाना है. साथ ही साथ बिहार को चौमुखी विकास देते हुए अग्रसर किया जाएगा. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा एवं प्रचार श्रम शक्ति बिहार के लोगों में है. इसके बावजूद भी बिहार पिछड़े राज्यों में शामिल है. पिछले 35 वर्षों से बिहार के सभी उद्योग ठप पड़े हैं. यह चिंता का विषय है. जल्द से जल्द इसे चालू कराने की कवायद की जाएगी.
4+