पटना(PATNA): उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई के आरोप पत्र दाखिल किया गया. इसके बाद लगातार बीजेपी के नेता निशाना साध रहे हैं. पहले सुशील कुमार मोदी, तो अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. और कहा है कि एजेंसियों में घोटाले की सरकारी फाइल नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोगों ने ही उपलब्ध करवाया था.
तेजस्वी पर चार्टशीट को लेकर बीजेपी साध रही निशाना
सम्राट चौधरी ने कहा कि इसलिए जेडीयू को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं आरजेडी के पास अब कोई नैतिकता नहीं है कि तेजस्वी यादव अपना इस्तीफा देंगे. लेकिन इतना तय है कि देश की जनता और बिहार की जनता को पता है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार ने किस तरह का घोटाला किया है.
आरजेडी ने कैसे किया पलटवार
सम्राट चौधरी के आरोप पर आरजेडी ने पलटवार किया है. और आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी को लगता है, कि उनपर सवाल उठने लगता है. तो ये लोग दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. लेकिन ये तय है कि 2024 में बीजेपी का केंद्र से सफाया हो जाएगा. सीबीआई ने जो आरोप पत्र दायर किया है. इसकी आशंका पहले ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को थी. और वो पहले भी बोलते थे कि लालू प्रसाद यादव ने विपक्षी एकता की बैठक में प्रधानमंत्री को ठीक करने की जो बात की थी. उसी का रिएक्शन है.
4+