बिहार की अनोखी प्रेम कहानी! शादी और दो बच्चों के बाद भी सात जन्मों के बंधन में बंधे बचपन के दोस्त, पढे़ रोचक मामला


जहानाबाद(JAHANABAD): एक बॉलीवुड फिल्म का बहुत ही मशहूर डायलॉग है कि किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है और कहीं ना कहीं से तकदीर भी उसे आपकी झोली में लाकर दे देती है. बिहार के जहानाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे. आपको बताये कि जहानाबाद कि ये प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.जहां अपने घरवालों की रजामंदी से बिछड़े दो प्रेमी युगल वर्षों बाद एक हुए और दोनों ने विवाह रचाया है.
शादी और दो बच्चों के बाद भी सात जन्मो के बंधन में बंधे बचपन के दोस्त
दरअसल पूरी कहानी फिल्मी दुनिया की एक कहानी जैसी है. दक्षणी दौलतपुर के रहने वाले युवक विजय साव और सिगोड़ी की रहने वाली युवती चंचला कुमारी कुछ वर्ष पहले प्रेम प्रसंग में थे और दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे,लेकिन परिवार वालों की खुशी के लिए दोनों की शादी अलग-अलग जगह हो गई.दोनों अपने-अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन में व्यस्त हो गए. लेकिन तकदीर को तो कुछ और ही मंजूर था. कुछ वक्त के बाद विजय साव की पत्नी गुजर गई और चंचला कुमारी के पति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद दोनों अकेले हो गए.
इस तरह किस्मत ने दोबारा इनको मिलाया
फिर से दोनों ने एक दूसरे से संपर्क किया बातचीत की और जो भगवान को मंजूर था और जो तकदीर में लिखा था वह गुरुवार की रात पूरा हुआ. जहां लगभग 8 बजे गौरक्षणी मंदिर में दोनों ने विवाह रचाया. गौरतलब हो कि दोनों को दो-दो बच्चे हैं.
4+