अरवल(ARWAL): बिहार के अरवल से एक ऐसा मामला आया है जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल अरवल में 40 महिलाओं का एक पति है. जिसका नाम रूपचंद है. बिहार का रुपचन्द इन दिनों खूब चर्चा में है. हो भी क्यों नहीं अब 40 महिलाओं ने इन्हें अपना पति जो बताया है. अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे संभव है. इतनी सारी महिलाओं का एक पति कैसे हो सकता है. तो अब जानते हैं विस्तार से......
जातीय जनगणना में हुआ खुलासा
दरअसल बिहार में इन दिनों जातीय जनगणना चल रहा है. ऐसे में बिहार के अरवल से एक चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. अरवल जिले में जातीय जनगणना के दौरान पता चला कि यहां 40 महिलाओं का एक पति है. गणना के दौरान पूछे गए सवाल में कई महिलाओं ने अपने पति का नाम रूपचंद बताया. कुछ महिलाओं ने तो अपने पिता और बेटे का नाम भी रुपचन्द ही बताया.
रेड लाइट एरिया का मामला
आपको बता दें कि ये पूरा मामला अरवल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का है. ये एक रेड लाइट एरिया है. इस इलाके में महिलाएं सालों से नाच-गाकर अपना जीवन गुजारती हैं. जातीय जनगणना के दौरान कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं. इसी दौरान यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. यहां रेड लाइट एरिया की करीब 40 महिलाओं के पति का नाम रूपचंद है. वहीं, कुछ महिलाओं ने पिता/बेटे के तौर पर भी रूपचंद का नाम लिया. जब अधिकारियों ने बच्चों से उनके पिता का नाम पूछा तो उन्होंने भी अपने पिता का नाम रुपचन्द ही बताया. यहां की महिलाओं का कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता है. महिलाएं रूपचंद को सब कुछ मानती हैं. इलाके में ऐसे दर्जनों परिवार हैं, जिन्होंने रूपचंद को अपना सब कुछ माना है. रूपचंद कौन है, कहां है कोई नहीं जानता.
कौन है रूपचंद
वहीं जातीय गणना करने पहुंचे राजीव रंजन राकेश ने बताया कि रेड लाइट एरिया में रहने वाली महिलाओं से उन्होंने बात की. उनका रिकॉर्ड जाना. इस दौरान महिलाओं ने अपने पति, पिता और पुत्र का नाम रूपचंद बताया. हालांकि जब इसके बारे में जानकारी जुटाई गई कि रूपचंद कौन है, तो पता चला कि रूपचंद कोई आदमी नहीं है. दरअसल रेड लाइट एरिया की महिलायें पैसे को रुपचन्द कहती हैं. इनके लिए पैसा ही इनका पति, बेटा, भाई सबकुछ है. यहां पैसे को रूपचंद कहा जाता है. यही वजह है कि महिलाओं ने रूपचंद को अपना सबकुछ बताया है.
4+