Bihar:आखिर पार्टी के बाद क्यों उठाया शकील अहमद खां के बेटे ने सुसाइड का कदम, जिगरी दोस्त ने किया खुलासा

पटना(PATNA):कांग्रेस विधायक दल के बेटे शकील अहमद खान के सुसाइड पर शकील अहमद खान के बेटे के दोस्त का बड़ा बयान सामने आया है,उसने बताया है कि कल भी हमसे बातचीत हुई थी, बिल्कुल बहुत अच्छा था, फ्री था और कभी वह टेंशन में नहीं रहता था.कल अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में भी गया था, बर्थडे पार्टी से रात में 11:00 बजे वह अपने घर लौटकर आया था उसके सुसाइड करने पर निश्चित तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है.
जिगरी दोस्त ने किया ये खुलासा
उसके दोस्त ने बताया कि वह जिस तरीके का लड़का था यह बात बिल्कुल कहीं से गले से उतर नहीं रही है कि वह सुसाइड कर सकता है. वह पढ़ने में अच्छा था. 95% नंबर उसे पढ़ाई में आ रहा था, इसीलिए वजह समझ में नहीं आ रही है.यह मैं विश्वास नहीं कर सकता हूं वह सुसाइड करने वाला लड़का नहीं था.
4+