मोतीहारी(MOTIHARI): G 20 का नेतृत्व करने के उपलब्धि मिलने पर खुशी की लहर पूर्वी चम्पारण पहुंची है. इस खुशी को मनाने के लिए केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने देश के एक सौ ऐतिहासिक स्थलों को रौशनी से जगमग करने की घोषणा की है. ऐतिहासिक स्थलों में एक पूर्वी चम्पारण का बौद्ध स्तूप भी शामिल है. पूर्वी चम्पारण के केसरिया नगर पंचायत में विश्व का सबसे उच्चा बौद्ध स्तूप है,जिसे लाईटों से सजाया गया है. विश्व के सबसे उच्चे बौद्ध स्तूप के दर्शन के लिए देश विदेश के पर्यटक यहां आते हैं. विश्व के मानचित्र पर प्रसिद्ध केसरिया का बौद्ध स्तूप देउरा नाम से प्रसिद्ध है,जिसके विकास की स्थानीय लोग गुहार लगाते हैं.
स्थानीय केसरिया के निवासी भैरव शंकर गिरी बताते हैं कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. आज से G 20 देशों का नेतृत्व भारत करेगा. यह गर्व और खुशी की बात है. इस अवसर पर केसरिया के बौद्ध स्तूप को स्थान मिला है जो हमें गौरवान्वित करने वाली है. साथ ही कहा कि केसरिया का विकास नहीं हो सका है,जिसकी जरुरत है. वहीं उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से आये यात्री आजाद खान का कहना है कि केसरिया का बौद्ध स्तूप विश्व का सबसे उच्चा स्तूप है. जिसे देखने के लिए देश विदेश के यात्री धर्मावलम्बी आते हैं.
4+