पटना (PATNA) : बिहार में चौथे चरण में हो रहे पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ. मुंगेर लोकसभा सीट पर कुछ जगहों पर 4:00 बजे तक ही मतदान हुए. बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवास ने चुनाव समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया, मतदान शांतिपूर्ण रहा. कुछ जगहों पर ईवीएम को लेकर शिकायत आई थी,जिसका निष्पादन तुरंत कर दिया गया.
पांच लोकसभा सीट पर बनाए गए थे 9447 मतदान केंद्र
बता दें कि चौथे चरण में कुल पांच लोकसभा सीट पर मतदान हुए. जिसके लिए 9447 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें 95 लाख से जादा मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया. इस बार 1.50 लाख नए मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया. दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर में 2019 के अपेक्षा 2024 ने 2.03% मतदान काम हुआ है.2019 ने 59.20% हुआ था. जबकि 2024 में 56.85% मतदान हुआ है. 6 बजे तक दरभंगा 56.63% उजियारपुर 56.00% समस्तीपुर 58.10% बेगूसराय 58.40% मुंगेर 55.00% मतदान हुआ. मुंगेर लोकसभा सीट पर कुछ जगहों को लेकर विपक्षी दल के तरफ से आपस्ती बताई गई थी. जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उनकी शिकायत को लेकर स्थानीय प्रशासन से जवाब मांगी है.
4+