पटना (PATNA) : राजधानी पटना के ट्रक सड़क के अंदर धंसने लगा. इसके कारण अफरातफरी का माहौल हो गया. यातायात बाधित हो गई. वहीं ट्रक का आधा पहिया सड़क के अंदर समा गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला गया.
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक निकाला गया
बता दें कि ट्रक सड़क 3 घंटे तक फसा रहा जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकला गया. मिली जानाकारी के अनुसार 30 टन लोहा का एंगल से लोड एक ट्रक पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के लोहा गोदाम में अनलोड करने पहुंचा था. तभी 18 चक्का ट्रक सड़क में धंस गया और अगली हिस्सा का चक्का का आधा हिस्सा अचानक से सड़क में धंस गया. जिसके तीन घंटे बाद क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क 4 माह पहले ही बना था. जो एनएच 30 लिंक पथ को जोड़ता है. जिसके बाद लोगो ने सड़क निर्माण में अनियमितता व लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लेकिन आज यह साबित हो गया की सड़क का निर्माण कैसा हुआ है.
4+