Bihar Results 2025: NDA 160–170 सीटों पर आगे, शुरुआती रुझानों में बदला सियासी माहौल


पटना (PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और प्रारंभिक रुझानों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. शुरुआती आंकड़ों में एनडीए ने स्पष्ट बढ़त बना ली है और सरकार बनाने की ओर बढ़ता दिख रहा है. कई सीटों पर बेहद कम अंतर होने के कारण बढ़त लगातार बदलती जा रही है.
महागठबंधन की स्थिति रुझानों में कमजोर दिखाई दे रही है और सीटों के अंतर में बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ अपने पहले चुनाव में कोई खास प्रभाव नहीं डाल पा रही है और शुरुआती दौर में बेहद पीछे चल रही है. मतगणना आगे बढ़ने के साथ राजनीतिक समीकरणों में और बदलाव देखने की उम्मीद है.


4+