बिहार : बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार
![बिहार : बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21045/WhatsApp-Image-2022-12-03-at-10.52.37-AM-(1).jpeg)
पश्चिम चम्पारण(WEST CHAMPARAN): पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में कल रात दस बजे अज्ञात अपराधियों ने नरकटियागंज नगर के समाजसेवी व प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव व उनके साथ रहे जिम्मी सोनी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना नगर के भगवती सिनेमा रोड की है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल जाया गया. जहां डॉ ने स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चार गोली मारी थी. वहीं साथ में रहे एक व्यक्ति जिम्मी के पांव में गोली लगी है.
अपराधियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार: SDPO
सूचना मिलते ही दल-बल के साथ SDPO कुंदन कुमार ,शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव घटनास्थल पहुंचे. इसकी पुष्टी करते हुये बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि राजेश व जिम्मी को प्राथमिक उपचार कर बेतिया रेफर कर दिया गया है . बेतिया लाने के दौरान रास्ते में राजेश की मौत हो गई. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिये नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
4+