Bihar Politics: आगे -आगे पुत्र घोषणा कर रहे तो पिता पढ़िए -कैसे घोषणाओं को दे रहे खाद -पानी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी देरी है लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चाहे राजद हो. जदयू हो, एनडीए हो अथवा महागठबंधन, सब जगह खिचड़ी पक रही है. आरोप- प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है. मेल -मिलाप का दौर भी शुरू है, तो मिलने -बिछड़ने का सिलसिला भी चल रहा है. प्रशांत किशोर भी पार्टियों के निशाने पर है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि प्रशांत किशोर महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति कर बिहार को धोखा दे रहे है. वह पॉलिटिक्स नहीं, बल्कि निजी स्वार्थ का काम कर रहे है. चैरिटी ट्रस्ट के जरिए राजनीतिक गतिविधि करने का आरोप लगाया गया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर खुद को जन सुराज पार्टी के फाउंडर बताते है.
प्रशांत किशोर भी है जदयू के निशाने पर
कहा कि जनसुराज पार्टी की स्थापना 28 अगस्त 2023 में ही हो गई थी. जबकि प्रशांत किशोर की ओर से इसकी घोषणा 2 अक्टूबर 2024 को की गई. सवाल किया कि आखिर यह भ्रम की स्थिति क्यों पैदा की गई? प्रशांत किशोर को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जनसुराज पार्टी की स्थापना के लिए दिल्ली के दो अखबारों में विज्ञापन छपवाया गया था. इसमें एक अजीत सिंह नाम के व्यक्ति को कोषाध्यक्ष बताया गया था. जेडीयू ने दावा किया कि अजीत सिंह एक प्रवासी बिहारी है. और अभी हरियाणा में रहते है. इसमें सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने प्रशांत किशोर से उनकी भूमिका को सार्वजनिक करने की मांग भी की है.
प्रशांत किशोर की पार्टी का बैंक अकाउंट नहीं होने का आरोप
बड़ा आरोप यह लगाया है कि जनसुराज पार्टी का खुद का अकाउंट नहीं है. इस पार्टी को कंपनी चला रही है. एक चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए जनसुरा ज पार्टी की फंडिंग की जा रही है. इस ट्रस्ट की स्थापना 2012 में हुई थी. इधर, बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोल दिया है. कहा है कि उनके पिता ने किस तरह से बिहार की जनता की कमाई लूटी है. इसको प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है. इसी कारण से उन्हें जेल जाना पड़ा और अभी वह बेल पर है. उनके पुत्र द्वारा जनता को कुछ देने की बातें करना पूरी तरह से बेमानी है. प्रदेश की जनता सब कुछ समझती है. मंगल पांडे से जब तेजस्वी यादव के 200 यूनिट फ्री बिजली पर सवाल पूछा गया तो भड़क गए. वैसे, बिहार में चुनावी रंग अभी से ही चढ़ने लगा है.
24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंच रहे है.
24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंच रहे है. बुधवार को कृष्ण बल्लभ सहाय की पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा पहुंचे लालू प्रसाद ने बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है. अब समय आ गया है कि हम सबको एकजुट होकर देश में अपनी सरकार बनानी है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी के उन वादों को भी दोहराया, जो वह अपने कार्यकर्ता यात्रा के दौरान कहते आए है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे.
लालू प्रसाद का दावा -न सिर झुकाये थे और न झुकायेंगे
उन्होंने कहा कि किसी के सामने उन्होंने सर नहीं झुकाया और नहीं आगे झुकाएंगे, देश की रक्षा के लिए सबको एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा. बिहार में सरकार बनने पर झारखंड की तरह माई -बहन सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 दिए जाएंगे. साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. रोजगार भी मिलेगा. हम लोग जो बोलते हैं, सो करते है. ध्यान देने वाली बात है कि एक तरफ तेजस्वी यादव बिहार में कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हैं तो वहीं अब लालू यादव भी उनके समर्थन में लोगों से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील कर रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+