Bihar Politics:VIP नेता सुनील सिंह की जदयू में घर वापसी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिलाई सदस्यता


पटना(PATNA): विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के वरिष्ठ नेता एवं जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता रहे सुनील सिंह ने एक बार फिर जदयू का दामन थाम लिया है. उनके साथ अनंत गुप्ता ने भी जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों नेताओं को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई.
जदयू में ही उनका सम्मान और भविष्य सुरक्षित
इस अवसर पर अनंत गुप्ता ने कहा कि कुछ कारणवश वे जनता दल यूनाइटेड के पारिवारिक संगठन से अलग हो गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता, उनके आदर्शों और कार्यशैली से प्रभावित होकर वे पुनः घर वापस आए है उन्होंने कहा कि उन्हें यह महसूस हुआ कि जदयू में ही उनका सम्मान और भविष्य सुरक्षित है.
कुछ समय के लिए वे भटक गए थे
वहीं सुनील सिंह ने अपने बयान में कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली से प्रभावित रहे है उन्होंने कहा कि आज उनकी जदयू में घर वापसी हुई है.कुछ समय के लिए वे भटक गए थे, लेकिन अनुभव से यह समझ में आया कि इस दल के अलावा कहीं और उन्हें वह सम्मान नहीं मिल सकता.जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों नेताओं की वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए खुशी का विषय है उन्होंने कहा कि दोनों नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था रखते हैं और पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों में विश्वास के साथ पुनः जदयू में शामिल हुए है उनके आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी.
4+