Bihar Politics:बाबा बागेश्वर पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा

पटना(PATNA):केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बाबा बागेश्वर के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार हिंदू राज बनेगा और भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा कहा कि हर धर्मगुरु जो अलग-अलग धर्म के हैं वह अपने-अपने स्तर से इस तरह का बात करते हैं,लेकिन इस पर तुष्टीकरण नहीं करनी चाहिए.
तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर की किसी के बाप का बिहार नहीं है उन्होंने कहा कि एक पार्टी और एक दल एक परिवार यही समस्या है कि बिहार सिर्फ उनका है.उन्होंने दावा किया कि जो अभी महा गठबंधन का स्वरूप है वह विधानसभा चुनाव से पहले नहीं रहेगा और इसमें निश्चित तौर पर बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन कब हुआ यह सब को पता है. जब राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी तब सबसे ज्यादा पलायन होता था. तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे उनको यह समझना चाहिए की पलायन रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है.
हरीभूषण ठाकुर के बयान पर बचते आए चिराग पासवान
विधायक हरीभूषण ठाकुर के उसे बयान पर बयान से बचते नजर आए जिसमें उन्होंने कहा था कि होली के दिन मुसलमान घर में रहे ना निकले.
4+