पटना(PATNA): बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से क्रांतिकारी पहल की गई है, अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक नया फोन नंबर जारी किया है. जिसमें अब गंभीर अपराध और अपराधियों के खिलाफ सूचना देने के लिए 14432 का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सटीक सूचना देने वालों के लिए इनाम की व्यवस्था भी रही गयी
आपको बता दें कि यह नंबर पूरे बिहार में काम करेगा. साथ ही बिहार से बाहर रहनेवाले लोग भी बिहार से जुड़ी अपराधी घटनाओं की सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि यह फोन नंबर 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए एक टीम गठित की गई है, साथ ही सटीक सूचना देने वालो के लिए इनाम की व्यवस्था भी रही गयी.
14432 नंबर पर आप बी दे सकते हैं अपराध की सूचना
बिहार में गंभीर अपराध और अपराध पर लगाम लगाने को लेकर नया तंत्र विकसित किया गया है. आज से यह फोन नंबर एक्टिवेट हो गया. इस संबंध में दूरसंचार विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार के साथ पत्राचार किया गया. इसके बाद उनकी ओर से 14432 नंबर जारी कर दिया गया. यह नंबर बिहार सहित पूरे देश में कारगर है. एक विशेष टीम का गठन इसके लिए किया गया है, जो 24 घंटे इस फोन को अटेंड करने की स्थिति में रहेंगे.
पढ़ें एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने क्या कहा
वहीं एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जैसे कि कहीं हथियार की तस्करी हो रही है, कही मानव तस्करी हो रही है, कोई गंभीर अपराध है, जिसमे ट्रक का कारोबार हो रहा है, तो बहुत बड़े-बड़े अपराध कर्मियों के संबंध में पब्लिक अपनी सूचनाएं दर्ज करा सकते और यदि कोई व्यक्ति अपना इनाम भी पाना चाहते हैं, तो बाद में उसे नंबर पर डायल करके अपना नंबर, नाम बता सकते हैं तो उनको उनकी उपलब्धि के हिसाब से उनको उचित रूप से पुरस्कार भी दिया जाएगा.
4+