पटना(PATNA)-तमिलनाडु हिंसा के मामले में बिहार पुलिस ने जमुई जिले के लक्षमीपुर प्रखंड के बघमा गांव से भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष अमन कुमार रविदास को गिरफ्तार किया है. अमन कुमार पर तमिलानाडु से जुड़े फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है.
परिजनों का दावा सीएम नीतीश से उसने मजदूरों की सुरक्षा की लगायी थी गुहार
हालांकि अमन के परिजन इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं, उनका कहना है कि अमन अभी छात्र हैं, वह भीम आर्मी से जुड़ कर कुछ काम करता रहता है, उसने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम नीतीश कुमार से प्रवासी मजूदरों की सुरक्षा देने की गुहार लगायी थी, सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड करते वक्त उसे इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि उसके पास आया वीडियो फर्जी है. उसकी मंशा किसी गलत नहीं थी. परिजनों का कहना है कि पुलिस रात को आधी रात में घर में आयी थी, कुछ दिन पहले ही वह जमुई से घर आया था.
यहां बता दें कि तमिलानाडु सरकार पहले ही इन खबरों को फर्जी करार दे चुकी है, साथ ही इस तरह की फर्जी वीडियो शेयर करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रही है, अब अमन कुमार की गिरफ्तारी के साथ ही बिहार सरकार ने इस मामले में अपने कड़े तेवर का संकेत दे दिया है. माना जा रहा है कि इस प्रकार की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के विरुद्ध अभी और कई गिरफ्तारियां हो सकती है.
अपने आला अधिकारियों की टीम को तमिलनाडु भेज चुकी है नीतीश सरकार
यहां यह भी बता दें कि बिहारी मजूदरों के साथ कथित हिंसा की खबरों की जांच के लिए नीतीश सरकार ने अपने आला अधिकारियों की टीम को तमिलनाडु भेजा है. लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार वहां इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है, कुछ पुराने वीडियो को असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर कर अफवाह पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
4+