समस्तीपुर(SAMSTIPUR):बिहार के अलग-अलग जिलों से आए दिन पुलिस पर हमले की घटना सामने आती है. जिसमें किसी मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा लाठीचार्ज या मारपीट की जाती है. वहीं 18 सितंबर को एक मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया जिसमें एक कांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गए एएसआई पर महिलाओं से जमकर मारपीट किया.
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर टूट पड़ी महिलाएं
आपको बताये कि ये पूरी घटना समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत घिबाई गांव की है. जहां एएसआई विनोद कुमार एक कांड के अभिव्यक्त को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तारी करने पहुंचे थे, लेकिन महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं इस मारपीट का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
4+