मुंगेर(MUNGER):आमतौर पर आपने देखा होगा कि पक्ष और विपक्ष के नेता ए क दूसरे केखिलाफ बयानबाजी करते दिखते है, जिसमें वो एक दूसरे की पार्टी के साथ नेताओं पर जोरदार हमला बोलते दिखते है, लेकिन बिहार के मुंगेर जिले में आज कुछ ऐसा हुआ, जो शायद बिहार की राजनीतिक इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है.
चिराग पासवान के जीजा ने खुले मंच से की प्रशांत किशोर की तारीफ
दरअसल मुंगेर जिले के असरगंज पहुंचे एक कार्यक्रम में लोजपा रामविलास के जमुई सासंद अरूण भारती लोगों को मंच से संबंधित कर रहे थे. उसी दौरान बोलते बोलते ही उन्होंने खुले मंच से प्रशांत किशोर की तारीफ कर दी.
लोगों में खूब हो रही है चर्चा
अब प्रशांत किशोर की तारीफ लोगों में चर्चा का विषय बन गया.अरूण भारती मंच से कह रहे थे पहले बाहर जाकर पढाई, रोजगार, नौकरी के लिए मजबूर थे, लेकिन प्रशांत किशोर जैसे लोग अपने बिहार, अपने समाज के लिए कुछ करने आऐ हैं.
4+