जमुई(JAMUI):आज बिहार के जमुई जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम था.जहां बिहार से ज्यादा पीएम नरेद्र मोदी ने झारखंड और आदिवासियों पर बात की. पीएम ने कहा कि हमलोगों ने आदिवासी समाज से आनेवाली द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. पहले की सरकारों ने आदिवासी की कोई परवाह नहीं की थी.
पीएम ने कहा कि जिसको कोई नहीं पूछता उसको मैं पूछता हूं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 24 हजार करोड़ रूपये की पीएम जल नल योजना शुरू की है. इससे देश की सबसे पिछड़ी जाति का विकास हो रहा है. इस योजना के एक साल पूरा हो रहा है. इसके तहत हजारो पिछड़े आदिवासियों को घऱ दिए हैं, सैकड़ों गांव में सड़क, नल से जल पहुंचा है. जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूछता है.
पीछली सरकार की वजह से आदिवासी समाज विकास योजनाओं से वंचित रहा-पीएम
पीएम ने कहा कि पहले की सरकार के रवैये की वजह से आदिवासी समाज विकास योजनाओं से वंचित रहा. अगर किसी अफसर को सजा देनी हो तो पनिसमेंट पोस्टिंग ऐसी जगहों पर की जाती थी. एनडीए सरकार ने ऐसी सोच को बदल दिया है. एनडीए सरकार ने ऐसे आदिवासी बहुल जिले को आकांक्षी जिला घोषित किया है. अब पिछड़े जिलों में नौजवान अफसर भेजे जा रहे हैं. इसका लाभ आदिवासी भाई-बहनों को हुआ है.
4+